कुशवाहा क्षत्रिय की उपजाति समूह और उनके वैवाहिक संबंध
कुशवाहा क्षत्रिय की उप-जाति समूह और उनके वैवाहिक -संबंध ............... 1.कुशवंशी क्षत्रिय श्री राम के ज्येष्ठ पुत्र कुश के वंशज् कुशवंशी क्षत्रिय कहलाए.यह वर्तमान में कुशवाहा के नाम से जाति के रूप में जाने जाते हैं.बिहार,उ.प्र,म.प्र,राजस्थान,दिल्ली व कश्मीर में यह मुख्य रूप से बसे मिलते हैं.यह अपने को कुश का वंशज् मानते हैं.इन्हें कछवाहा व काछी भी कहा जाता है.इनका मुख्य ग्रंथ रामायण है. 2.शाक्यवंशी क्षत्रिय यह लोग स्वयं को बुद्ध का वंशज् मानते हैं.यह अपने को क्षत्रिय से ज्यादा खत्तिय कहलाना पसंद करते हैं.यह लोग त्रिपिटक को अपना मुख्य ग्रंथ मानते हैं.उ.प्र,उत्तराखंड व देहली में यह मुख्य रूप से पाए जाते हैं.यह स्थानीय रूप में शाक्यसेनिया भी कहलाते हैं. 3.मौर्यवंशी क्षत्रिय यह लोग चंद्रगुप्त मौर्य,अशोक व चित्रांगदा मौर्य के वंशज् खुद को मानते हैं.इनका बसाव मुख्यत: उत्तर प्रदेश व राज्य स्थान है.ये अशोक के धम्मनीति पर ज्यादा बल देते हैं. 4.कोईरी क्षत्रिय कुशवंशियों की यह शाखा अपने को राम का वंशज मानती है.यह शाखा का यह भी मानती है कि इनके पूर्वज 'रामग्राम'गाँव बसाए थे...