Posts

Showing posts from May, 2021

भगवान महावीर भी कुशवाहा थे!

यह कम मजेदार बात नहीं है कि कुशवाहा वंश का इतिहास राम व सीता से पैदा होता है.कुश महाप्रतापी होते हैं.इस वंश में सुदर्शन भी जन्म लेते हैं और बुद्ध भी.बुद्ध जिस वंश में जन्में वह शाक्य कहलाया.भगवान महावीर जो वैशाली के थे उनका जन्म ज्ञातृ कुल जिसे पाली में गयता (गोयता)कहा जाता है में हुआ.गयता कुशवाहों की उपजाति है.गुरु नानक भी कुशवंशी थे.एक कुल में राम,महावीर,बुद्ध व गुरुनानक का जन्म् होना कभी साधारण नहीं हो सकता.निश्चित ही कुशवाहा जाति महान् जाति है.

कुशवाहों के बारे में

Image