बाल-संसार
बाल- संसार में अंश सिंह की यह पेंटिंग बड़े ही मनोयोग से बनाई गई लगती है। उन्हें बहुत -बहुत धन्यवाद!उनकी बहन अनुकृति सिंह भी कलाकारी करती हैं ।उनकी कलाकारी से आपको बाद में परिचय कराएँगे तबतक उनकी यह रूप भी देख लीजिए जो कलाकारी की एक हिस्सा ही है!
सूर्य, हरी घास व घर!अद्भुत कल्पनाशीलता अनुकृति!
दिल क्या चीज है?
अपना घर !
सूर्य, हरी घास व घर!अद्भुत कल्पनाशीलता अनुकृति!
दिल क्या चीज है?
अंश सिंह (६.७.२००९),अनुकृति सिंह (४.९.२०१०)
सुगना मेरे आंगन के!
Comments
Post a Comment