कुछ बातें
कोई घड़ी भर पहले
सोच रहा था तुम्हीं को
याद लम्हा बन गई थी
तेरा मुस्कुराना मेरी धड़कन
तेरे चेहरे की मुस्कुराहट
बताती है कहानी
मुहब्बत एक जादू है
इसके सफ़र पर
निकलने वाले से जरा पूछ
मेरे बस में था
कि तुझसे करूँ प्यार
तू हो न हो मेरी
तेरा दिल ही बताएगा
पूछते हो तो बताऊँ
मेरा पता क्या है
चुप क्यों हो बता
मेरी खता क्या है
Comments
Post a Comment