याद रहेंगी
चला जाऊँगा
जब इस दुनिया से
क्या याद रहेंगी?
यकीन मानिए
याद रहेंगी
तुम्हारा प्यार
तुम्हारा चुंबन
आँखों की काजल
जो भरती थी सिर्फ
मेरे लिए
याद रहेंगी
तुम्हारा चुपके से आना
तुम्हारा इंतजार करना
तुम्हारी हँसी
तुम्हारी चुनरी के गोटे
जिसे अक्सर छू देता था!
याद रहेंगी
तेरी नाराजगी
तेरा इश्क़ाना चिकोटी
तेरी आँखों का सुरुर
तेरी नींद में जगने की आवाज
तेरी प्यारी बतकही
Comments
Post a Comment